Tuesday, February 26, 2019

श्रीमती बबीता जी को बनाया उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के महिला प्रकोष्ठ से महानगर अध्यक्ष


आज 26 फरवरी को युवा बेरोजगार आंदोलन की बैठक श्रीमती बबीता के निवासी स्थान पर आयोजित की गई l जिसमें युवा बेरोजगार आन्दोलन से महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता कर्दम जी ने श्रीमती बबीता जी को नियुक्ति पत्र देकर उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ से महिला प्रकोष्ठ से महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया l 

Sunday, January 13, 2019

राहुल कुमार (विश्वकर्मा) युवा बेरोजगार आन्दोलन के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष नियुक्त

आज 13 जनवरी 2019 को युवा बेरोजगार आंदोलन के प्रधान सेवक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार (विश्वकर्मा) जी ने मनोनीत पत्र देकर जिला गाजियाबाद से राहुल कुमार (विश्वकर्मा) को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया और कहा कि आप युवा बेरोजगारों व असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों और छोटे किसानों को उनका हक दिलाने का का काम करें तथा जल्दी से जल्दी जिला गाजियाबाद की कार्यकारिणी बनाएं
युवा बेरोजगार आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें :- 08535096918

Thursday, January 3, 2019

सरकारी भांग के ठेकों पर खुलेआम बिक रहा गांजा , युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

मेरठ :-- नया साल शुरू होने के बावजूद भी सरकारी भांग के ठेके पुराने ढर्रो पर चल रहे हैं l सरकारी भांग के ठेका पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है l ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर सरकारी भांग के ठेके का सामने आया है l इस सरकारी ठेके पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है l यहां युवाओं की भीड़ लगी रहती है l जिससे युवाओं के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है l ऐसे खतरनाक मादक पदार्थों के सेवन के बाद युवा कई तरह के गंभीर क्राइम मे भी संलिप्त पाये गये हैं l इन सब के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी मादक पदार्थों की बिक्री रोकने में नाकाम हो रहे हैं l
शासन की मंशा के हिसाब से अगर इन मादक पदार्थों पर रोक लग गई तो , युवाओं के भविष्य को बचाया जा सकता है l                           
परमाणु बुलेटिन लाइव हर खबर आप तक
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :--08535096918